HPSSC कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर: 30 जून को Clerk or 26 को Workshop Instructor की भर्ती परीक्षा,का मूल्यांकन होगा

Share:

  

HPSSC कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर: 30 जून को Clerk or 26 को  Workshop  Instructor


 HPSSC कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर: 30 जून को Clerk or 26 को  Workshop  Instructor की भर्ती परीक्षा,का मूल्यांकन होगा।


हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने Post code-803 के तहत Clerk  के 11 पदों को भरने के लिए आयोजित Written Test का Result  घोषित कर दिया है। HPSSC के सचिव Dr Jitender Kanwar  ने बताया कि Merit List  के आधार पर 11 अभ्यर्थियों का Selection  आगामी 30 june को होने वाली Clerk  के पदों के लिए 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है।. HPSSC के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने इन पदों को भरने के लिए 27 दिसंबर 2020 Written Test  का आयोजन किया था। Merit  के आधार पर 11 अभ्यर्थियों का चयन 30 June को होने वाली 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है। इसमें


Roll No:- 

803000324, 803000629, 803001189, 803001338, 803001358, 803001618, 803001720, 803002118, 803002240, 803002295 or 803002761 शामिल हैं।



वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की मूल्यांकन परीक्षा 26 जून को 

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने HPSSC Post Code 791 के तहत Workshop Instructor Electrical  के तीन पदों को भरने के लिए आयोजित Written Test  का Result  घोषित कर दिया है। HPSSC  के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने इन पदों को भरने के लिए 15 December  2020 को Written Test  का आयोजन किया था। Merit List  के आधार पर 11 अभ्यर्थियों का Selection  26 june  को होने वाली 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है। इनमें


Roll No :-

791000074, 791000098, 791000121, 791000127, 791000139, 791000154, 791000261, 791000264,

791000339.791000349 or  791000466 शामिल हे।









No comments